एमआईटी लाइब्रेरी अब रात में भी खुली रहेगी | इमेज सोर्स: justdial.com |
एमआईटी के प्राचार्य डॉ. जेएन झा ने आदेश जारी किया है की अब एमआईटी लाइब्रेरी रात में भी खुली रहेगी। यहाँ बच्चे रात 8 बजे तक पढ़ सकते हैं। उनके आदेश के मुताबिक़ दोपहर 12 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक बच्चो के लिए लाइब्रेरी खुली रहेगी। वहीँ उन्होंने लाइब्रेरी के लिए एक कर्मचारी की नियुक्ति की घोसना भी की है। उन्होंने बताया की लाइब्रेरी में एंट्रेंस लाइब्रेरी के मुख्य द्वार से होगी और इस दौरान लाइब्रेरी में बिजली की सुविधा भी पूरी तरह से मौजूद होगी। प्राचार्य ने बतलाया की लाइब्रेरी की यह नयी रूटीन 16 अगस्त 2018 से लागू हो जायेगी।
सोर्स: हिंदुस्तान