88 साल की उम्र में जॉर्ज फर्नांडिस का हुआ निधन। |
88 साल की उम्र में जॉर्ज फर्नांडिस का हुआ निधन। आपको बता दें की जॉर्ज फर्नांडिस वाजपेयी जी के सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके हैं। लम्बे समय से फर्नाडिस अल्ज़ाइमर बिमारी से पीड़ित थे वहीँ इधर उन्हें स्वाइन फ्लू भी हो गया था। जॉर्ज फर्नांडिस की मृत्यु पर पूरे राजनीतिज्ञ दुखी है वहीँ पीएम मोदी ने भी अपना शोक सन्देश ट्विटर के जरिये व्यक्त किया है।
पूर्व में फर्नाडिस राज्य सभा और लोक सभा दोनों के सदस्य रह चुके हैं। वहीँ मंत्रीमंडल की बात करें तो पूर्व में उन्होंने रक्षामंत्री, संचारमंत्री, रेलमंत्री, उद्योगमंत्री आदि जैसे अहम् पदों का कार्यभार संभाला था।
आपको बता दें की जॉर्ज फर्नांडिस सबसे पहले मुजफ्फरपुर से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर सांसद चुने गए थे। साल 1974 में ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने हरताल कराई और इमरजेंसी के दौरान उस वक़्त की पीएम इंदिरा गाँधी को चुनौती दी थी।