फोटो क्रेडिट: प्रभात खबर 

पूरे देश में चुनाव की लहर है।  हर एक पार्टी नए नए वायदे कर के जनता को अपनी ओर लुभाने में लगे हैं। जहाँ कांग्रेस पार्टी ने 72000 रुपयों का दाव खेला वहीं बीजेपी ने राष्ट्र सुरक्षा को अहम् मुद्दा बना कर पेश किया।

खैर यह सब तो बहुत आम बात है चुनाव के वक़्त। नेता वायदे करते हैं और चुनाव बाद पलट के देखने तक नहीं आते। इसी बीच बिहार से एक बहुत अनोखी खबर आ रही है। 

खबर यह है की बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से 10 लोकसभा सीटों पर विभिन्न IIT अनुसंधान केंद्रों से प्रशिक्षित युवा चुनाव लड़ेंगे। यह खबर केवल इसलिए अच्छी नहीं है की हमें इस बार काफी पढ़े लिखे होशियार उम्मीदवार मिलेंगे बल्कि इसलिए भी अच्छी है क्यूंकि हमारे देश का युवा वर्ग राजनीति में अपना हाथ आजमा रहें  है।

बिहार जहाँ दिग्गज़ नेता नितीश कुमार और लालु यादव चुनाव लड़ा करते हैं वहाँ से इन नौजवान युवकों का निकल कर सामने आना और उन दिग्गज़ नेताओं के विपक्ष में खड़े रहकर चुनाव लड़ना बेहद सराहनीय है।

पिछले साल अप्रैल में 50 IIT के छात्रों ने मिलकर एक पार्टी बनाई थी।  पार्टी का नाम भी बेहद व्यंगात्मक है “बाप” पार्टी अंग्रेजी में “BAP” जिसका मतलब है “बहुजन आज़ाद पार्टी ” अब इस लोकसभा चुनाव में “BAP” पार्टी के प्रमुख नवीन कुमार उर्फ़ विरोधी नवीन ने कहा की उनकी पार्टी इस बार बिहार के हाजीपुर , मुजफ्फरपुर, जहानाबाद , मोतिहारी, मधुबनी , पटना साहेब , समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली से चुनाव लड़ेंगे।

नवीन ने कहा की हम अपने उम्मीदवारों को चुनाव के चौथे , पाँचवे , छठें और सातवें चरण में मैदान में उतारेंगे। उन्होंने शिवहर से अपने प्रत्याशी का नाम भी बता दिया। शिवहर से आनंद सिंह कुशवाहा जो की IIT दिल्ली से पढ़ चुके हैं वो चुनाव लड़ेंगे। उनके सामने “NDA” की ओर से बीजेपी  सांसद श्रीमती रमा देवी हैं। वहीं “RJD” ने अब तक यहाँ से चुनाव प्रत्याशी का नाम उजागर नहीं किया है।

“BAP” पार्टी को चुनाव आयोग ने “स्लेट” चुनाव चिन्ह दिया है। पार्टी का स्लोगन है “हम इस देश के शाशक हैं ” नवीन ने बताया की चुनाव प्रचार शुरू भी हो गया है।  आनंद शिवहर में चुनाव प्रचार में लग गए हैं और कह रहे हैं की लोग काफी उत्सुकता से उनका साथ भी दे रहे हैं। वो कह रहे के हमें लोग पैसों की भी मदद कर रहे हैं लोग यहाँ की सांसद रमा देवी से परेशान हैं और उन्हें यहाँ से जीत की पूरी उम्मीद है।

नवीन ने बताया की उनकी पार्टी का एक ही मकसद है विकास और केवल विकास। वो कहते हैं के अगर हम जीतें तो शिक्षा, रोज़गार के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा की हर एक घर में  कम से कम एक नौकरी तो जरुर देंगे। स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ती हालत को भी सुधरेंगे।  

अब ये तो नहीं पता के कौन चुनाव जीतेगा किसकी सरकार बनेगी , जिसकी सरकार बनेगी वो कितना काम करेगा मगर यह देख कर अच्छा लगा की इस बार देश का युवा वर्ग चुनाव में अपनी भागीदारी दिखा रहा।  हम भी आप सब से यह विनती करते हैं की वोट जरूर दें और सही उम्मीदवार को चुनें। 

सौरभ कुमार टोनी

अगर मगर और काश में हूँ मैं ख़ुद ही ख़ुद की तलाश में हूँ। भावनाओं को शब्दों में पिरोने...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *