क्रेडिट्स: बिज़नेस टुडे |
लोकसभा चुनाव 2019 अब मुजफ्फरपुर में अपना आगाज़ शुरू करने जा रहा है। मुजफ्फरपुर लोकसभा छेत्र से जितने भी प्रत्याशी अपनी दावेदारी कर रहे हैं कल यानि बुधवार को अपना नामांकन मुजफ्फरपुर लोकसभा छेत्र के लिए निर्वाचित पदाधिकारी राजेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन कर पाएंगे।
आपको बता दें की किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए शहर के डीएम और साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी। चुकी यह पूरी प्रक्रिया शहर के कंपनीबाग स्थित कोर्ट में होगी तो कल कोर्ट में वाहनों के प्रवेश पे भी प्रसाशन ने रोक लगा दिया है। तो अगर आपको कल कंपनीबाग से कुछ काम हो तो थोड़ा सतर्क जरूर रहिएगा।