क्रेडिट्स: हिंदुस्तान |
बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत 11 अप्रैल से हो जायेगी। आपको बता दें की बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरी की जायेगी। इसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी वहीँ यह 19 मई को समाप्त हो जायेगी। तो इस आर्टिकल में हम आपको बतलायेंगे की बिहार के अलग अलग जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कब होगी वोटिंग। तो सूचि इस प्रकार है।
पहला चरण ( 11 अप्रैल ): औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई।
दूसरा चरण ( 18 अप्रैल ): किशनगंज, कटिहार, पूर्णया, भागलपुर, बांका।
तीसरा चरण ( 23 अप्रैल ): झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगरिया।
चौथा चरण ( 29 अप्रैल ): दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर।
पांचवा चरण ( 6 मई ): सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सरन, हाजीपुर।
छठा चरण ( 12 मई ): वाल्मीकि नगर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, शेओहर, वैशाली, महराजगंज, शिवान, गोपालगंज।
सातवां चरण ( 19 मई ): नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद, करकट।
आपको बता दें की बिहार में लोकसभा की कुल सीट 40 है जो देश के अगले प्रधानमंत्री चुनने में अपना योग्यदान देगी।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मुजफ्फरपुर छेत्र से कल करेंगे उमीदवार कंपनीबाग स्थित कोर्ट में अपना नामांकन।