बिहार के ३.५ लाख संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को नहीं मिलेगा सामान वेतन। |
बिहार के सरकारी स्कूलों में जो शिक्षक काम कर रहें हैं उनके लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल बात ये है की अब बिहार के तकरीबन साढ़े तीन लाख से ज्यादा शिक्षकों को अब नियमित शिक्षकों के जितना वेतन नहीं मिलेगा। आपको बता दें की फिलहाल संविदा पे नियुक्त शिक्षकों को तक़रीन बीस से बाइस हज़ार रूपए प्रति माह वेतन मिलती है वहीँ नियमित शिक्षकों को ३५ से ४० हज़ार रूपए की तनख्वा मिलती है। हालांकि अगर काम तो देखें तो संविदा पर नियुक्त शिक्षक भी नियमित शिक्षक के जितना ही काम करते है। फर्क सिर्फ इतना है की संविदा आधारित शिक्षकों की नियुक्ति पंचायती राज के कॉन्ट्रैक्ट द्वारा हुई है वहीँ नियमित शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी द्वारा हुई है। ऐसा राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा कहना है।
आपको बता दें की तकरीनबन ७ महीने पहले बिहार माध्यमिक शिक्षा संघ ने इसके लिए पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और उस समय पटना हाई कोर्ट ने फैसला संघ के पक्ष में सुनाया था, जिस वजह से संविदा पर नियुक्त शिक्षकों के बिच काफी ख़ुशी थी। बाद में नितीश सरकार ने पटना हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज कर दिया, और आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सरकार के पक्ष में सुनाया है। तो अब संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के जितना वेतन नहीं मिलेगा।