जानें ! मुजफ्फरपुर के अलावा बिहार में और किन किन शहरों में है चुनाव। | क्रेडिट्स: बिज़नेस इनसाइडर |
लोकसभा चुनाव २०१९ के पांचवें चरण ने आज बिहार में अपना दस्तक दे दिया है। लोकसभा चुनाव २०१९ के पांचवें चरण में आज बिहार के ५ लोकसभा छेत्र में वोटिंग की जायेगी, जिसमे कुल मतदाताओं की संख्या ८७ लाख है। आज बिहार के जिन ५ लोकसभा छेत्र में वोटिंग होनी है वो हैं मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी और सारण। इन पांचों लोकसभा छेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता हाजीपुर में हैं जहाँ मतदातों की कुल संख्या १८ लाख से ज्यादा है। वहीँ मुजफ्फरपुर में कुल मतदाता संख्या १७ लाख है, मधुबनी में १८ लाख, सीतामढ़ी में १७.५० लाख और सारण में १६.५० लाख हैं।
प्रत्याशियों की बात करें तो मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए कुल २२ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं तो वहीँ सीतामढ़ी लोकसभा छेत्र से २० प्रत्याशियों को आप चुनावी मैदान में देख पाएंगे। हाजीपुर से कुल प्रत्याशियों की संख्या २० है तो सारण से ११ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अंततः अगर हम मधुबनी की बात करें तो यहाँ से भी कुल प्रत्याशियों की संख्या ११ है।