यह बात काँटी के कुशी टोला इलाकि की है जहाँ आज उत्पाद टीम ने छापेमारी की, वहीं छापेमारी के दौरान उत्पाद टीम ने इलाके से 131 कार्टून शराब बरामद किया।
आपको बता दें की शराब माफिया के लोगों ने शराब के कार्टून को घर के बगल में पड़े भूसे के अंदर छिपा कर रखा था।
लोगो का कहना था की शराब की देख रेख, वहीँ के निवासी राजेंद्र राय एवं उनके पुत्र विनय कुमार कर रहे थे।
उत्पाद टीम ने राजेंद्र को तो पकड़ लिए मगर उनका बेटा विनय कुमार वहां से फरार हो गया।