2 अक्टूबर से बदल जाएगा भूमि निबंधन प्रक्रिया
2 अक्टूबर से बदल जाएगा भूमि निबंधन प्रक्रिया

बिहार: राज्य में 2 अक्टूबर से नया भूमि निबंधन प्रक्रिया लागु होने जा रहा है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बतला दें की नए भूमि निबंधन कानून के अनुशार अब एक व्यक्ति तब तक जमीन नहीं बेच पायेगा जब तक उसके नाम दाखिल खारिज़ मौजूद न हो। वहीँ पारिवारिक संपत्ति बेचने से पहले उसका बटवारा करना जरूरी होगा।

इस नए कानून में बेटियों के लिए ख़ासा प्रावधान किया गया है। मतलब ये की पारिवारिक जमीन में अब बेटियों का भी बराबर का हिस्सा होगा। वहीँ बहन की रज़ामंदी से ही भाई अब पैतृक जमीन बेच पायेगा।

पहले पुरानी जमाबंदी के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री होती थी। मतलब ये की अगर पिता के नाम पे जमीन है तो पुत्र उसे पिता के नाम से बेच सकता था। मगर नए कानून के तहत अब परिवार के सभी सदस्यों (मतलब भाई और बहन) का नाम रिकॉर्ड में रहना जरूरी है और तभी जमीन की खरीद एवं बिक्री संभव है।

अपडेट किया जा रहा है।….

सौरभ कुमार टोनी

अगर मगर और काश में हूँ मैं ख़ुद ही ख़ुद की तलाश में हूँ। भावनाओं को शब्दों में पिरोने...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *