बीते बुधवार को सुचना एवं जनसम्पर्क विभाग में हुए एक संवादाता सम्मलेन में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बतलाया की बिहार सरकार जल्द ही राज्य में चल रहे २४० प्राइवेट आईटीआई संस्थानों की मान्यता रद्द रक् सकती है।

मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने यह भी बतलाया की इन २४० प्राइवेट आईटीआई संस्थानों के पास एनसीवीटी नॉर्म्स के अनुरूप आधारभूत संगरचना नहीं है तो बिना किसी मशीन एवं टूल्स के विद्यार्थी प्रशिक्षण कैसे प्राप्त कर रहे हैं।

इन २४० प्राइवेट आईटीआई संस्थानों में से ६० संस्थानों की मान्यता रद्द करने की रिपोर्ट बिहार सरकार ने पहले ही केंद्र सरकार को सौंप दी है। वहीँ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण १८० अन्य आईटीआई संस्थानों की मान्यता रद्द करने को चिन्हित किया गया है।

आपको बता दें की बिहार में फिलहाल ११७१ प्राइवेट आईटीआई कॉलेज हैं जिसमे राज्य के लगभग ८ लाख युवा संवाद एवं व्यवहार कौसल का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

सौरभ कुमार टोनी

अगर मगर और काश में हूँ मैं ख़ुद ही ख़ुद की तलाश में हूँ। भावनाओं को शब्दों में पिरोने...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *