Kidney transplant patients will no longer have to go out of Bihar to get treatment.
किडनी ट्रांसप्लांट के मरीज़ों को अब इलाज़ करवाने के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना होगा।

मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी। इन पन्द्रहों एजेंडों में जो सबसे मुख्य एजेंडा रहा वो था, PMCH में किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के लिए 39 पदों की नियुक्ति के लिए हरी झंडी मिलना।

जैसे ही इन् 39 पदों की नियुक्ति होगी वैसे ही अब प्रदेश के लोग बिहार में ही किडनी ट्रांसप्लांट करवा पाएंगे। फिलहाल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए प्रदेश के मरीज़ों को दूसरे राज्य में जाना पड़ता है।

किडनी ट्रांसप्लांट के अलावा कैबिनेट ने पटना मेट्रो रेल के लिए चयनित एजेंसी पर भी मुहर लगा दी है। आपको बता दें की पटना मेट्रो रेल बनाने का ठिका दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड को दिया गया है। वहीँ इसे बनाने की कुल लागत तकरीबन 482 करोड़ आंकी गयी है।

अन्य मुद्दे जिसपे आज कैबिनेट ने मुहर लगाई।

36 सदर हॉस्पिटल में ऑडिओग्राफर और स्पीच थेरेपिस्ट की नियुक्ति होगी जिनकी कुल पद संख्या लगभग 72 होगी।

बिहार पंचायत सेवा का भी पुर्नगठन होगा।

एक्सरे टेक्नीशियन, शैल्यकक्ष  संवर्ग आदि में संशोधन किए जाएंगे।

सौरभ कुमार टोनी

अगर मगर और काश में हूँ मैं ख़ुद ही ख़ुद की तलाश में हूँ। भावनाओं को शब्दों में पिरोने...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *