यह बात मुजफ्फरपुर के सरैया इलाके की है जहाँ सीट बेल्ट नहीं लगाने पे पुलिस वालों ने लगभग 10 ऑटो वालो का एक एक हज़ार रूपए का चालान काट दिया। बात तब उजागर हुई जब चालान की तस्वीर सोशल मीडिया पे वायरल होनी शुरू हुई। चालान की तस्वीर हमने निचे शेयर की है जिसमे आप खुद देख सकते हैं की नागेंद्र साह नमक व्यक्ति का सीट बेल्ट नहीं होने के कारण 1000 रूपए का चालान काटा गया है।
जब बात तेज़ी से फैली तो सरैया थाना प्रभारी ने उजागर किया की ऑटो चालक के पास गाड़ी की पूरी कागज़ात नहीं थी। वहीँ अगर वे लोग गाड़ी की कागजात नहीं होने की चालान काटते तो ऑटो वाले का ज्यादा का चालान कटता। वहीँ सूत्रों से पता चला की चालान काटने वाले पुलिस कर्मी सरैया थाने में ट्रेनी हैं।