बिहार खान एवं भूतत्व विभाग ने हाल ही में भागलपुर के पीरपैंती में कोयले का एक बड़ा खान खोज निकाला है। विशेषज्ञों का अनुमान है की यहाँ तक़रीन 230 मिलियन टन कोयला जमीन के लगभग 90 मीटर अंदर मौजूद है।
बिहार सरकार ने इन कोयलों के खनन की जिम्मेदारी भारत कोकिंग कोल् लिमिटेड, जो की एक नवरत्न कंपनी है उसे सौंपी है। वहीँ इस कंपनी ने साल में 60 मिलियन टन कोयला खनन करने का लक्ष्य रखा है। विशेषज्ञों का कहना है की यह कोयला ग्रेड – 12 श्रेणी है जिसका इस्तेमाल बिजलीघरों में किया जा सकता। यानि की इन् कोयलों की मदद से बिहार को बिजली उत्पादन करने में मदद मिलेगी। वहीँ हो सकता है आने वाले समय में हमें काम लागत पर बिजली मिले।
भागलपुर के अलावा मिर्ज़ापुर में भी 200 से 300 मिलियन टन कोयला मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। बहरहाल, फिलहाल बिहार को उसका पहला कोयले का खदान मिल चूका है।