बिहार सरकार के कर्मचारियों को अगले साल मिलेगी कुल 22 दिनों की छुट्टियां।

बुधवार को हुए बिहार सरकार के कैबिनेट बैठक में कुल 15 अजेंडो पर मुहर लगाई गयी वहीँ सरकारी कर्मचारियों को अगले साल कितनी छुट्टियां मिलेंगी इसका भी खुलासा किया गया। एनआईए एक्ट के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों को अगले साल कुल २२ दिनों की छुट्टियां देने की घोषणा की गयी है।

वहीँ एक कर्मचारी साल में कुल 20 दिनों की ऐच्छिक छुट्टियां ले सकता है। जिसका मतलब साल २०२० में एक बिहार सरकार का कर्मचारी कुल मिलाकर ४४ छुटियाँ ले सकता है।

छुट्टियों की सूचि।

  • जनवरी २०२० – २६
  • मार्च २०२० – १०, ११, २२
  • अप्रैल २०२० – २, १०, १४
  • मई २०२० – १, २५
  • अगस्त २०२० – १, ११, १५, ३०
  • अक्टूबर २०२० – २, २४, २५, २६
  • नवंबर २०२० – १४, २०, २१, ३०
  • दिसंबर २०२० – २५

तो ऊपर दिए गए सूचि में आप देख सकते हैं की अगस्त, अक्टूबर और नवंबर में बाकी महीनों के अपेक्षा सबसे ज्यादा छुट्टी दिया है।

सौरभ कुमार टोनी

अगर मगर और काश में हूँ मैं ख़ुद ही ख़ुद की तलाश में हूँ। भावनाओं को शब्दों में पिरोने...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *