बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में हुआ 42 सेंटीमीटर का इज़ाफ़ा।

मुजफ्फरपुर शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली नदी बूढ़ी गंडक के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 42 सेंटीमीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। पिछले चार दिनों से पुरे बिहार में हो रही भारी बारिश के कारण ये इज़ाफ़ा देखने को मिला है। आपको बता दें की कल इस नदी का जलस्तर 48.50 मीटर मापा गया था जो की आज 48.92 मीटर पहुंच गया है। हालांकि अभी जलस्तर खतरे के निसान से निचे है क्यों की बूढ़ी गंडक नदी के खतरे के निसान को 52.53 मीटर मापा गया है।

वैसे मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली नदी सिर्फ बूढ़ी गंडक ही नहीं है। बूढ़ी गंडक के अलावा मुजफ्फरपुर से एक और नदी गुज़रती है जो की है बागमती। फिलहाल बागमती का जलस्तर 55.37 मीटर है वहीं इसके खतरे का निसान 57.73 मीटर है।

2 तारीख तक बारिश होने की है संभावना।

उत्तर बिहार में चक्रवात और कम दबाव का छेत्र बनने के कारण राज्य में 2 अक्टूबर तक हल्की, मध्यम व कहीं कहीं भारी बारिश होगी। दैनिक जागरण से खास बातचीत में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बतलाया की इन दिनों पुरवईया की रफ़्तार औसतन 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *