मुजफ्फरपुर: सावधान हो जाएँ। अगर आप सड़क पर दुकान लगाए बैठे हैं तो आपको भरना पर सकता है भारी भरकम चालान। बीते बुधवार को मुजफ्फरपुर नगर निगम ने मस्जिद चौक से तीन वहीँ हाथी चौक से एक दुकानदार से भरी भरकम जुरमाना वसूला। जुर्माने की राशि 19 हज़ार रूपए थी।
जिन दूकानदार का निगम ने चालान काटा वे सड़क पे गिट्टी बालू का ढेर लगाए हुए थे जिसे आम जनो के यातायात बाधित होती थी। इन चालान के साथ निगम ने आदेश दिया है मुजफ्फरपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए, अन्यथा अतिक्रमणकारियों से भारी चालान वसूला जाएगा।
इसके अलावा निगम अधिकारियों ने मिठनपुरा में एक दर्जान से भी ज्यादा दुकानदारों से पॉलीथिन जब्त की और उनसे दो दो हज़ार जुर्माना वसूला।