अगले साल भी में लोकसभा चुनाव होने से पहले ही राजनीतिक गलियारों में इसकी गर्माहट सेकने को मिल रही। पहले तो हमें सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच में टकरार देखने को मिला मगर अब हमें सत्ताधारी पार्टी और उनके गटबंधित पार्टी के बीच में ही नोक झोक होता दिख रहा। जी हैं हम बात कर करें है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की और उनके सहियोगी पार्टी बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की।

बीजेपी के चार नेता फिलहाल जेडयू पे हमला करने से चूक नहीं रहे और आपको बता दें की ये सभी बिहार बीजेपी मंडल के मुख्य चेहरा माने जाते हैं। हम बात कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी का, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में एमएलसी संजय पासवान जी का, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर जी का, एवं एमएलसी सच्चिदानंद राय जी का।

आपको बता दें की सूखे की हालत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी अपने लोक सभा छेत्र बेगूसराय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे की वो बेगूसराय से सौतेला व्यवहार कर रहे।

वहीँ अन्य नेताओं का कहना है की पिछले कई सालो से एक ही परिवार के नेता राज्य में सत्ता का स्वाद चख रहे हैं। वहीँ सत्ता का नशा उनके ऊपर ऐसा छाया हुआ है की जिस पार्टी के सहयोग से वो सत्ता में हैं उन्ही के नेताओं को धमकी दे रहे। बीजेपी के ये चार महानतम नेताओं ने ये तक कह दिया की अगर आलाकमान ने अभी इजाजत दे दिया तो वो 243 सीट पर अकेले ही चुनाव जीतने के लिए काफी है।

अब देखना ये होगा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार की मौजूदा सबसे ताकतवर पार्टी जेडयू के खिलाफ बोलने वाले इन् नेताओं पे बीजेपी आलाकमान अपनी क्या प्रतिक्रिया देती है।

सौरभ कुमार टोनी

अगर मगर और काश में हूँ मैं ख़ुद ही ख़ुद की तलाश में हूँ। भावनाओं को शब्दों में पिरोने...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *