this is how smart prepaid meter going to work in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद 8 अगस्त से ही शुरू हो गयी थी, जहाँ सबसे पहले इस मीटर को कुछ बिजली विभाग के अधिकारियों के घर लगाया गया। फिर 19 दिन लगातार उपयोग करने के बाद इसकी रीडिंग चेक की गयी थी। रीडिंग बिलकुल सही होने के कारण इसे आम जनता के लिए उपलब्ध करा दिया गया।

जिले में काँटी पहला ऐसा एरिया बना जहाँ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा गया। हालाँकि काँटी में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लाभ लगभग 54 घरों की ही मिला।

अब जैसे जैसे मुजफ्फरपुर की जनता को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में मालूम पड़ रहा है वैसे वैसे वो इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट से इसे अपने घर में लगाना की मांग कर रहे हैं।

तो आप भी अगर अपने घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाना चाहते हैं तो पहले जान लें ये काम कैसे करता है।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने से आपको इन् समस्याओं से निजात मिल जायेगी।

  1. काउंटर पे लाइन में लगाना।
  2. हर महीने की मीटर रीडिंग।
  3. देर से की गयी मीटर रीडिंग।
  4. एवरेज बिलिंग।
  5. बिल में की गयी सुधार।

ऐसे काम करेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर।

जैसे ही आप अपने घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाएंगे तो सबसे पहले आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे मीटर रिचार्ज करने के लिए मैसेज मिलेगा। अगर आप तीन दिनों के भीतर रिचार्ज नहीं करेंगे तो चौथे दिन बिजली काट जाएगा। बहरहाल इन तीन दिनों तक आप बिजली का उपयोग कर पाएंगे।

इसके अलावा जब आप स्मार्ट प्रीपेड मीटर रेगुलरली यूज़ करने लगेंगे और जब आपकी स्मार्ट प्रीपेड मीटर की बैलेंस जीरो हो जायेगी, तब आपकी स्मार्ट प्रीपेड मीटर को एक दिन के भीतर रिचार्ज करने के लिए अवसर दिया जाएगा। अगर आप मीटर को बैलेंस जीरो होने के बाद एक दिन के भीतर रिचार्ज नहीं कर पाएंगे तो बिजली अपने आप काट जायेगी। हालांकि रिचार्ज करने के बाद बिजली खुद व खुद आ भी जायेगी। इस सुविधा का लाभ आपको तब मिलेगा जब आप अपने घर से मान लीजिये कुछ दिनों के लिए बहार जा रहे हो।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *