अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक आइटम पे बैन लगाने की घोसना की है। जिसकी शुरुआत आगामी २ अक्टूबर से हो जायेगी। बहरहाल बिहार के कई स्टेशन पे इस नयी व्यवस्था को अभी से ही लागु कर दी गयी है।
आपको बता दें की सोनपुर मंडल के कई स्टेशन जैसे की मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी एवं अन्य छोटे स्टेशन पर प्लास्टिक कप के इस्तेमाल पे रोक लगा दिया गया है। वहीँ वेंडरों को आदेश दिया गया है की अब वे ग्राहकों को चाय कुल्हड़ में दें।
कुल्हड़ में चाय देने के अलावा रेलवे के मुख्य अधिकारियों ने वेंडरों को ये भी आदेश दिया है की वे अन्य खान पान वाली सामग्री को भी मिटटी एवं कागज़ के बर्तन में भी लोगो को दें।