इमेज क्रेडिट्स: मुजफ्फरपुर वॉव |
राष्ट्रकवी रामधारी सिंह दिनकर की १११वीं जयंती पर आज गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज पहुंची, जहाँ उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर जी के प्रतिमा का अनावरण किया। राज्यपाल मृदुला सिन्हा के अलावा यहाँ कई अन्य अतिथि भी मौजूद थे जैसे की मंत्री सुरेश शर्मा, सांसद अजय निषाद एवं बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति आर के मंडल। रामधारी सिंह दिनकर के प्रतिमा के अलावा राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने दिनकर जी के नाम पे एक पार्क का उद्घाटन भी किया।
इसके अलावा दिनकर जयंती पर देश के कोने कोने से पहुंचे कवियों ने रामधारी सिंह दिनकर जी द्वारा निर्मित कविताओं का उल्लेख किया।