बिहार के 14 जिलों में बारिश को लेकर जारी किया गया रेड अलर्ट।

पिछले एक हफ्ते से राज्य में हो रहे लगातार बारिश को देखते हुए राज्य के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बीते गुरुवार को मौसम विभाग ने एक पात्रंक जारी किया जिसमे उन्होंने बतलाया की राज्य में 26 से 29 तारीख तक लगातार बारिश होगी।

इसी पत्रांक में उन्होंने राज्य के जिलों की सूचि भी बनाई जिसमे उन्होंने केंद्रित किया की किस राज्य में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट एवं रेड अलर्ट जारी किया जाए।

आपको बता दें की आज बिहार के 18 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जहाँ लगभग 12-20 सेंटीमीटर बारिश होने के आसार हैं। वहीँ 11 ऐसे जिले हैं जहाँ 7-11 सेंटीमीटर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

कल राज्य के 14 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है जहाँ 21 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इन जिलों में मुजफ्फरपुर भी शामिल है।

मौसम विभाग के अनुसार 30 तारीख से हमें मौसम में कुछ परिवर्तन होने को दिखेगा। मगर फिलहाल के लिए हमें सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

बारिश को देखते हुए बाढ़ आने की आशंका भी लगाई जा रही है जिस कारण से मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी अलोक रंजन घोष ने जिले के सभी पदाधिकारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी है। सभी बीडीओ, सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। वहीँ सिविल सर्जन को आवश्यक दवाइयां प्रत्येक पीएचसी में मौजूद रखने का भी आदेश दिया गया है।

सौरभ कुमार टोनी

अगर मगर और काश में हूँ मैं ख़ुद ही ख़ुद की तलाश में हूँ। भावनाओं को शब्दों में पिरोने...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *