भारतीय जनता पार्टी ने आज बिहार और राजस्थान के लिए पार्टी के नए अध्यक्ष को चुन लिया। २००९ से पश्चिम चम्पारण की सीट जीतने वाले संजय जैस्वाल बने बीजेपी बिहार के नए अध्यक्ष को वहीँ जयपुर के सतीश पुनिया बने राजस्थान ने नए बीजेपी अध्यक्ष।
आपको बता दें की संजय जैस्वाल से पहले बिहार बीजेपी अध्यक्ष पद का कमान नित्यानंद राय संभाल रहे थे, जो की फिलहाल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं। दूसरी ओर सतीश पुनिया से पहले राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष का कार्यभार मदन लाल सैनी संभाल रहे थे जिनकी इसी साल जून में मौत हो गयी।
बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष संजय जैस्वाल की बात करें तो उन्हें काफी साफ़ सुथरी छवि वाला नेता माना जाता है वहीँ वैश्य समुदाय का एक बड़ा वोट बैंक भी उनके पास है। साल २००९ में संजय जैस्वाल ने बेतिया (पश्चिमी चंपारण) से लोकसभा चुआनो जीता था और यहीं से उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत भी की थी। साल २००९ से लेकर आज तक संजय जैस्वाल बेतिया लोक सभा सीट से नहीं हारे। अब संजय जैस्वाल बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का भी कार्यभार संभालेंगे।