बीते गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए अलर्ट के बाद बिहार के कई जिलों के जिलाधिकारियों ने राज्य के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। आपको बता दें की मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी अलोक रंजन घोष ने इसकी पहल सबसे पहले की है। उन्होंने मुजफ्फरपुर के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को ३० सितम्बर तक बंद करने का आदेश दिया है।
वहीँ मुजफ्फरपुर के बाद अब मोतिहारी, दरभंगा, बेतिया, भागलपुर, पूर्णिया एवं मधुबनी के डीएम ने भी अपने अपने जिलों के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल को अगले दो दिन यानी ३० सितम्बर तक बंद रखने का आदेश दिया है।
जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बतला दें की बीते गुरूवार को मौसम विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमे उन्होंने राज्य के १४ जिलों में कल भारी बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट किया है। यही कारण है की इन जिलों के जिलाधिकारी ने राज्य के सभी स्कूलों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है।
वहीँ राज्य सरकार ने अलग अलग विभाग के पदाधिकारियों की छुट्टी भी कैंसिल कर दी है और उन्हें भी अलर्ट पे रखा गया है।