बीते रविवार को जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए अपना स्लोगन जारी किया था। वहीँ स्लोगन कुछ इस प्रकार से था क्यूँ करे विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार। अब बिहार की एक और बड़ी राजनितिक पार्टी जो की फिलहाल सरकार में नहीं है आरजेडी ने जदयू के इस स्लोगन का जबाब दिया।

जदयू के स्टाइल में ही आरजेडी ने भी अपने पटना स्थित कार्यालय के बहार पोस्टर लगवा दिया है। वही इस पोस्टर में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की आरजेडी ने जदयू के स्लोगन का जवाब दिया है। आरजेडी ने पोस्टर पे छपवाया है क्यों न करे विचार बिहार जो है बीमार।

poster war starts in bihar looking at bihar vidhan sabha election 2019

भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने भी जदयू के नारे पे आपत्ति जताई है। सीपी ठाकुर का कहना है की यह सभी जानते हैं की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में अच्छा काम कह रहे हैं। वहीँ इसे पोस्टर पे छपवाने की कोई जरूरत नहीं थी।

सौरभ कुमार टोनी

अगर मगर और काश में हूँ मैं ख़ुद ही ख़ुद की तलाश में हूँ। भावनाओं को शब्दों में पिरोने...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *