बात बिहार के दरभंगा की है जहाँ परिवहन अधिकारी ने जिले के सारे पेट्रोल पंप को यह आदेश जारी किया की किसी भी दो पहिये वाहन को तब तक पेट्रोल नहीं दिया जाए जब तक की वहां चालक हेलमेट न लगाए। देखा जाए तो यह आदेश काफी अजीबो गरीब है मगर है अनोखी एवं सराहनीये।
आदेश में सिर्फ दो पहिये वाहन का ही जिक्र नहीं अपेतु चार पहिये वाहन के बारे में भी कहा गया है। आदेश में लिखा गया है की अगर चार पहिये वाहन का चालक सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए है तो उसे भी पेट्रोल नहीं देना है।
आपको बता दें की दरभंगा ऐसा पहला जिला नहीं जहाँ बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने का आदेश जारी हुआ है। देश के कई ऐसे राज्य एवं जिले हैं जिन्होंने ये आदेश पहले ही जारी कर दिया है। जैसे की नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, बेंगलुरु इत्यादि में ये नियम पहले ही लागू किये जा चुके हैं।
तो अब से ध्यान रहे अगर आप पेट्रोल भरवाने जाए तो हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाना न भूले, ख़ास कर दरभंगा में। हालांकि हो सकता है ये नियम आने वाले दिनों में बिहार के अन्य जिलों में भी लागू हो।