मुज़फ़्फ़रपुर का अजूबा घर जो महज 5 फ़ीट में है बना हुआ।

जी हां हम बात कर रहे है मुज़फ़्फ़रपुर के एक घर के बारे में जो कलमबाग चौक के रास्ते गन्नीपुर जाने वाले मुख्य सड़क पे ही स्थित है। यह घर आज कल लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यह इसलिए क्योंकि इस घर को महज 5 फ़ीट चौड़ी जमीन पे बनाया गया है।

इस 5 तल्ले के मकान को कई लोग मुज़फ़्फ़रपुर का आइफ़िल टावर भी कहते हैं। इस घर को गन्नीपुर के ही एक निवाशी ने अपने शादी के यादगार के तौर पे साल 2015 में बनवाया था। हालांकि उन्होंने यहां खुद रहने के बाजए इसका व्यावसायिक इस्तेमाल करना बेहतर समझा।

आपको बता दें कि इस घर के आगे के हिस्से में सीढियां है ताकि लोग ऊपर के तल्ले तक पहुंच सके वहीं पीछे के हिस्से में कमरे स्थित है। घर के सबसे नीचे तल्ले यानी ग्राउंड फ्लोर पे फिलहाल प्रधानमंत्री द्वारा निर्मित कौशल विकास योजना की क्लासेज चलती हैं वहीं ऊपर के सारे तल्ले रेंट पे लगी हैं जिसमे कुछ स्टूडेंट रहते हैं।

संतोष और अर्चना ने अपने सादी के कुछ दिन बाद इस 6 फ़ीट चौड़ी और 45 फ़ीट लंबी जमीन को खरीदा था मगर जमीन की बनावट सही नही होने के कारण कुछ दिनों तक इसपर कोई काम नही किया। मगर साल 2012 में उन्होंने इसपर एक घर बनाने का सोचा और खुद नक्शा तैयार कर निगम के पास पहुंचे। नक्शा पास होने के बाद साल 2015 में उन्होंने इस जमीन पर घर बनाने का काम शुरू कर दिया।

अब यह घर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *