बिहार बोर्ड ने 500 से ज्यादा कॉलेजों की मान्यता की रद्द

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज अपने वेबसाइट पे एक विज्ञपति रिलीज़ किया जिसमे उन्होंने बिहार के 597 महाविद्यालयों एवं 29 विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की सूचि बनाई है। बोर्ड ने बतलाया की इन सभी विद्यालयों की सम्बद्धता अवधी पहले ही समाप्त हो चुकी है। वहीँ साल 2017 में प्रकाशित एक विज्ञपति (PR-51/2017) के अनुशार बोर्ड ने पहले ही सत्र 2016-18 के विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी।

हालांकि अब बोर्ड ने साफ़ कह दिया है की अगर 15 दिनों के भीतर उक्त विद्यालय एवं महाविद्यालय सभी सम्बद्धता सम्बन्धी जरूरी दस्तावेज बोर्ड को नहीं भेजते तो उनके मान्यता के ऊपर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

इसका मतलब है की फिलहाल इन विद्यालयों के पास अभी भी 15 दिनों का वक्त है जिसमे ये बोर्ड समिति के पास सम्बद्धता सम्बन्धी जरूरी दस्तावेज भेज सकते हैं।

कौन कौन से दस्तावेज भेजने है बोर्ड के पास और कैसे?

बोर्ड ने इन सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रधान को सूचित किया है की वो 15 दिनों के भीतर सभी साक्ष्य जैसे की प्रस्वीकृत आदेश, सम्बद्धता विस्तार संबंधी पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति पहले ईमेल ([email protected]) के माध्यम से भेजे फिर इन्ही दस्तावेजों को डाक द्वारा बोर्ड समिति को भेजे।

अगर उक्त कॉलेजों के प्रधान इन सभी दस्तावेजों को पंद्रह दिनों के अंदर समिति को नहीं भेजते तो उनके कॉलेजों की मान्यता समिति हमेशा के लिए रद्द कर देगी।

कौन कौन से विद्यालय एवं महाविद्यालय की मान्यता हुई है रद्द?

बोर्ड ने कुल 597 महाविद्यालय एवं 29 विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी गयी है जिनके सूचि आप इस लिंक पर क्लिक कर के देख सकते हैं।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *