आज इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमे उन्होंने देश के 100 सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों की सूचि बनाई। इस सूची में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 18वां स्थान प्राप्त हुआ। वहीँ सूची में पहला स्थान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया तो दूसरा स्थान गृह मंत्री अमित शाह को।
हालांकि बिहार से सूचि में जगह बनाने वाले मुख्यमंत्री ही एक मात्र व्यक्ति नहीं हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव को 20वां, 60वां एवं 83वां स्थान प्राप्त हुआ है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव को संयुक्त रूप से 83वां स्थान प्राप्त हुआ है।
सूचि में 20 प्रमुख स्थानों में से 12 स्थान पे बीजेपी नेता विराजमान हैं। इनके नाम है नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीथारमन, नितिन गडकरी, जगत प्रकाश नड्डा, योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस, पियूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रमोद कुमार मिश्रा, रवि संकर प्रसाद।
आपको बता दें की इंडियन एक्सप्रेस हर साल देश के 100 सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों की सूचि बनता है। बहरहाल इस साल के सूचि को आप इस लिंक पर जा कर देख सकते हैं।