बिहार शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी अनट्रेंड प्रारंभिक शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का फैसला लिया।
बिहार शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी अनट्रेंड प्रारंभिक शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का फैसला लिया।

बीते बुधवार को बिहार शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें की बिहार शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी अनट्रेंड प्रारंभिक शिक्षकों की सेवा समाप्त करने को कहा है। विभाग के मुताबिक सिर्फ वही शिक्षक ट्रेंड माने जाएंगे जिनके पास डीइएलडी या फिर यूँ कहें डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की डिग्री होगी।

विभाग ने यह भी बतलाया की प्रदेश में ऐसे शिक्षकों की भी कमी नहीं जिन्होंने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से ट्रेनिंग ली फिर आयोजित परीक्षा में फेल हो गए। उन्होंने बतलाया की ऐसे शिक्षकों को भी अनट्रेंड माना जाएगा।

विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 1 हफ्ते के अंदर सारे ऐसे अनट्रेंड शिक्षकों की सूची पेश करने को कहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की प्रदेश में कुल कितने अनट्रेंड प्रारंभिक शिक्षक हैं।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *