यह घटना मंगलवार की है जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे पटना मेडिकल कॉलेज में डेंगू पीड़ित मरीजों का जायजा लेने पहुंचे। मरीजों से मिलकर जैसे ही वह अपने गाड़ी के समीप पहुंचे तभी एक नीली शर्ट पहने युवक ने उनके ऊपर नीली स्याही फेंक दी।
इससे पहले की मंत्री जी के सुरक्षा कर्मी वहीं आस पास खड़े अधिकारी कुछ समझ पाते युवक वहां से नौ दो ग्यारह हो गया।
ये पहली बार नही जब किसी नेता के ऊपर स्याही फेंकी गई है। अगर आपको याद है तो हाल ही में मुज़फ़्फ़रपुर आये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पे लोक जनक्रांति पार्टी के एक नेता ने स्याही फेंक दी थी।
एऐनआई द्वारा जारी की गई वीडियो फुटेज में बाबा कह रहे कि ये स्याही फेंकने वाले लोग जहां एक तरफ राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते है वहीं आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा भी दे रहे हैं।
इस बात को लेकर बिहार में राजनीति भी तेज हो गयी है। जान अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस घटना का समर्थन तो नही किया लेकिन कहा कि लोग परेशान हैं और इस बात का गुस्सा वो कहीं न कहीं तो निकलेंगे ही।
कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने भी पप्पू यादव द्वारा दी गयी बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा की चप्पल व स्याही फेंकने की परंपरा सही नही है लेकिन इन लोगों ने जैसा काम किया है वहीं बयानबाजी की है इसको लेकर जनता में आक्रोश है।