बीते सोमवार को मुजफ्फरपुर एवं बिहार के एक प्रतिष्ठित संसथान एमआईटी ने अपने सात छात्रों को छेड़खानी के आरोप में निष्कर्षित कर दिया। बताया गया की संसथान की गेट पर एक चाय की दुकान है जहाँ बीते रविवार को आरोपित छात्रों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की। पीड़ित छात्राओं ने जब संस्था प्रबंधन से इसकी शिकायत की तब उन्होंने इसका जांच किया और जाँच में आरोप सही साबित हुआ।
जिसके बाद संस्था ने छात्रों को कॉलेज एवं हॉस्टल से तत्काल निष्कर्षित कर दिया। वहीँ संसथान ने अनुसाशन कमिटी को छात्रों पर लगे आरोप की डिटेल में पुस्टि करने को कहा है। अगर आरोप पूरी तरह साबित हो जायेंगे तो छात्रों पर अन्य कानूनी करवाई भी की जायेगी।
इसके अलावा कॉलेज ने गर्ल्स हॉस्टल के वार्डन को निर्देश दिया की साम 6 बजे के बाद किसी भी छात्रा को बहार न जाने दिया जाए।
जिस चाय के दुकान पे छेड़खानी हुई संसथान ने जिला प्रसाशन को चिठ्ठी लिख कर उसे हटाने की मांग की है।