मुजफ्फरपुर में लक्ष्मी चौक से उत्तर की ओर जाने वाली पुलिस लाइन तक की रोड जगह जगह पर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। रोड का फ्लैंक अनेको जगह टूट कर गड्ढे में बदल गया है, और कई जगह रोड का सरफेस भी गड्ढे में तब्दील हो चूका है। जिसके कारण चारपहिया वाहन से जब दोपहिया वाहन क्रॉस करता है तो लगता है की गड्ढे में दोपहिया वाहन ढुलक न जाए और ऐसा प्रायः होता भी है।

उक्त सड़क पर रात में चलना और भी दूभर हो जाता है जब स्ट्रीट लाइट नदारद हो। विदित हो की 2015 के विधान सभा चुनाव के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का आगमन इसी रोड में स्थित पुलिस लाइन के मैदान में हुआ था। यहाँ उन्होंने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया था। उक्त अवसर पर रोड के गड्ढों को भर तो दिया गया था किंतु वह अस्थाई व्यवस्था के कारण टूट कर पुनः बिखर गया और सड़क की स्थिति जस की तस बनी रही। उस समय मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया था जो अभी नदारद है।

विदित हो की इस रोड के किनारे बिहार की सबसे प्रतिष्ठित प्रद्योगिकी संसथान एमआईटी भी स्थित है। एवं कई प्राइवेट अस्पताल भी बनाये गए हैं। साथ ही वरिये पुलिस अधिकारियों का निवास स्थान भी है। फिर भी इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय है जिसका सुधार अति आवश्यक है। इस संबंध में मुजफ्फरपुर नगर निगम, नगर एवं आवास विभाग, बिहार, पटना, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर से आग्रह होगा की इस सड़क का जीर्णोद्धार करवाया जाए ताकि निवासियों को एक अच्छी सड़क चलने को मिल सके।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *