अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने नए मोटर वाहन अधिनियम को लागू किया था। अब यानि की 1 अक्टूबर से केंद्र सरकार ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड में भी बदलाव करने जा रही है। हम आपको बतला दें की अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड दोनों को स्मार्ट किया जा रहा है।
अब आपके ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड दोनों में माइक्रोचिप और क्यूआर कोड अंकित होगा। इन माइक्रोचिप और क्यूआर कोड की मदद से आपके द्वारा पहले किये गए ट्रैफिक नियम के उलंघन को ट्रैफिक पुलिस आसानी से चेक कर पाएंगे। आपको बता दें की ट्रैफिक पुलिस के पास एक डिवाइस होगा, वहीं जैसे ही ये डिवाइस आपके ड्राइविंग लाइसेंस के क्यूआर कोड को स्कैन करेगा वैसे ही आपके द्वारा पहले किये गए ट्रैफिक नियम के उलंघन को ये डेटाबेस से एक्सेस कर लेगा।
नए ड्राइविंग लाइसेंस में अब पीछे आपके द्वारा दिए गए एक इमरजेंसी मोबाइल नंबर भी अंकित होगा ताकि किसी आपातकालीन परिस्तिथि में आपके रिश्तेदारों को संपर्क करने में आसानी हो सके।
इसके अलावा अब सभी राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी का लुक एक जैसा होगा। लुक से हमारा मतलब है कलर, डिज़ाइन इत्यादि। पहले सभी राज्य का आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस अलग अलग कलर या डिज़ाइन का होता था मगर अब सभी राज्य का आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस देखने में एक जैसा लगेगा।
तो अब 1 अक्टूबर के बाद बना सभी ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी स्मार्ट होगा।