जी हां सही सुना आपने बिहार में जल्द ही पुलिस थानों को अलग अलग केटेगरी में रखा जाएगा। सरकार ने कुल चार केटेगरी बनाये है जो कि ए से डी तक निर्मित है। हर केटेगरी की अपनी एक अलग पहचान है वहीं आने वाले समय में पुलिस थानों को आप उसके केटेगरी के जरिये भी विभाजित कर पाएंगे।
ये चार केटेगरी कौन कौन हैं?
- अतिसंवेदनशील
- संवेदनशील
- नक्सल
- सामान्य
अतिसंवेदनशील: जैसा कि इस केटेगरी के नाम से ही स्पष्ट है इस केटेगरी में उस थाने को रखा जाएगा जिस थाने का एरिया अतिसंवेदनशील है। मतलब जहां प्रायः कानून व्यवस्था से संबंधित बड़ी समस्याएं उत्पन्न होती है जैसे कि जैसे कि साम्प्रदायिक हिंसा इत्यादि। ऐसे थानों में सरकार ज्यादा हथियारबंद जवान मुहैया करवाएंगे।
संवेदनशील: इस केटेगरी में वैसे थाना को रखा जाएगा जहां अक्सरहां बड़ी आपराधिक घटनाएं होती है जैसे कि चोरी, डकैती, लूट इत्यादि।
नक्सल: जैसा कि इस केटेगरी के नाम से ही स्पष्ट है इसमें उस थाने को रखा जाएगा जो नक्सल प्रभवित छेत्र में हैं।
सामान्य: सामान्य श्रेणी में उन थानों को रखा जाएगा जहां आपराधिक घटनाएं कम होती है।
बिहार पुलिस विभाग ने सभी थानों को श्रेणियों में बाटने की तैयारी पूरी कर ली है और जल्दी ही इस प्रक्रिया को शुरू कर दी जाएगी।