मुजफ्फरपुर एवं उत्तर बिहार के गांव में शुरू हो गयी धानकटनी।
मुजफ्फरपुर एवं उत्तर बिहार के गांव में शुरू हो गयी धानकटनी।

मुजफ्फरपुर एवं उत्तर बिहार में धानकटनी शुरू हो गयी है। हालांकि अभी भी कुछ ऐसे इलाके हैं जहां धानकटनी शुरू नही हुई और ये ऐसे इलाके हैं जहां देर से आई हथिया नक्षत्र के कारण धान की बुआई देरी से की गई थी।

आपको बता दें कि पहले बाढ़ फिर देर से आई हथिया नक्षत्र के कारण जिले में धान की बुआई इस साल ठीक से नही हो पाई। राज्य स्तर पे मुजफ्फरपुर जिले को 1,30,000 हेक्टेयर में धानरोपनी करना था मगर डांवाडोल मौसम के कारण 1,05,000 हेक्टेयर में ही धानरोपनी हो पाया। बहरहाल पिछले साल के अपेक्षा जिले में धान की खेती अच्छी हुई है।

किसानों ने बताया कि धानकटनी के बाद भी मिट्टी की नमी बनी हुई है वहीं रूबी फसल रोपन के लिए ये उपयुक्त समय है। किसानों से बातचीत करने पर मालूम पड़ा कि वे लोग अब धानकटनी के बाद आलू रोपन करेंगे।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *