जयंत कांत बने मुजफ्फरपुर के नए एसएसपी

मुज़फ़्फ़रपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए 2009 बैच के बिहार कैडर से आईपीएस जयंत कांत को शहर के वरीय पुलिस अधीक्षक का पदभार सौंपा गया है। जयंत कांत आज इस पदभार को ग्रहण कर लेंगे।

आपको बता दें कि जयंत लखनऊ के निवासी हैं वहीं फ़ोर्स में आने के बाद उन्होंने एसएसपी व एसपी के तौर पे पटना के फतुआ में अपना पदभार संभाला। फिर नौगछिया व बाद में पटना सिटी के एसपी बने। पटना के बाद जयंत बक्सर, जमुई, व बेतिया के एसपी रहे। पटना व जमुई के एसपी पद पर इन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन दिया था जिसके कारण इन्हें डीजीपी से अवार्ड भी मिल चुका है। वहीं बेतिया में इन्होंने 4 इनामी बदमाशों को दबोचा था।

जिन्हें नही पता उन्हें ये भी बतला दें कि साल 2016 में जयंत जी को गैलेंट्री अवार्ड भी मिल चुका है। अब मुज़फ़्फ़रपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाएं जैसे कि बैंक लूट, मर्डर इत्यादि को देखते हुए इन्हें यहां बुलाया गया है। आशा करते हैं जयंत जी के यहां आने से बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगी।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *