हम सभी दिल्ली में वायु प्रदुषण की खबरें अभी चारो ओर देख और पढ़ रहे हैं पर क्या आपका पता है की वायु प्रदुषण में अपना शहर मुजफ्फरपुर भी कुछ कम नहीं। मुजफ्फरपुर का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी ख़राब है। इस पोस्ट को लिखने से पहले मैंने मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (इस वेबसाइट से) चेक किया तो मालूम पड़ा यहाँ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 274 जो कतई स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
आपको बता दें की एयर क्वालिटी इंडेक्स को 5 श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें पहला श्रेणी 0-50 क्यूआई है जो की साँस लेने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ है। वहीँ दूसरी श्रेणी को 51-100 के बीच रखा गया है। इस श्रेणी में प्रदूषित कणों की मात्रा काफी कम होती है। अब बात करते हैं तीसरी श्रेणी की जिसे 101-150 के बीच रखा गया है तो इसमें कुछ एक लोग प्रभावित होते है जैसे अस्थमा के मरीज़। इसके बाद आता है चौथा श्रेणी जिसे 151-200 के बीच रखा गया है और इस श्रेणी से एयर क्वालिटी इंडेक्स ख़राब होना शुरू हो जाता है और ये सभी वर्गों के लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। इसके बाद आता है पांचवां एवं छठा श्रेणी जिसे एयर क्वालिटी इंडेक्स के 201-250 वहीँ 251-300 के रेंज में रखा गया है। ये श्रेणियां स्वास्थय के लिए काफी बत्तर मानी जाती है।
वैश्विक स्तर पर सबसे ख़राब एयर क्वालिटी रैंकिंग में भारत दूसरे पायदान पे है तो वहीँ दक्षिण अफ्रीका पहले पायदान पर। भारत में सबसे ख़राब एयर क्वालिटी रैंकिंग की बात करें तो पहले स्थान पर हैं फ़िरोज़पुर जिरका वहीँ मुजफ्फरपुर 29वें स्थान पे।