सहरसा से सुपौल के बीच जल्द शुरू होगी ट्रेन सेवा।
सहरसा से सुपौल के बीच जल्द शुरू होगी ट्रेन सेवा।

बीते बुधवार को हमने आपको बतलाया था की सहरसा से सुपौल के बीच जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू हो जायेगी, मगर उस वक्त आधिकारिक तौर पे ये खुलासा नहीं किया गया था की ट्रेन सेवा कब बहाल होगी। मगर अब समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक अमरेश कुमार ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी की एक दिसंबर यानि की कल से सहरसा से सुपौल के बीच पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

अब तक सिर्फ सहरसा से गढ़ बरुआरी तक ही पैसेंजर ट्रेन चलती थी। अब उन्ही ट्रेनों का विस्तार सुपौल तक भी कर दिया गया है। जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दें की सहरसा से गढ़ बरुआरी तक 2 पैसेंजर ट्रेन चलती हैं। अब यहीं ट्रेन सहरसा से सुपौल के बीच 4 फेरे लगाएगी।

ट्रेनों के टाइमिंग कुछ इस प्रकार से है।

सहरसा से एक पैसेंजर ट्रेन (55502) सुबह 9:30 बजे खुलेगी वहीँ सुपौल सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी।

इसके बाद सहरसा से दूसरी पैसेंजर ट्रेन (55502A) शाम 6:30 बजे खुलेगी वहीँ सुपौल रात 8:00 बजे पहुंचेगी।

अब बात करें सुपौल की तो सुपौल से एक पैसेंजर ट्रैन (55501A) सुबह 7:00 बजे खुलेगी वहीँ सहरसा सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी।

सुपौल से दूसरी ट्रेन (55501) शाम 4:00 बजे खुलेगी जो सहरसा शाम 5:00 बजे पहुंचेगी।

एक दिसंबर को यानि की कल शुभारंभ के तौर पे सुपौल से दोपहर 12:00 बजे पैसेंजर ट्रेन 55580A सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद ट्रेनों की टाइमिंग जो हमने ऊपर बतलाया है उसी प्रकार से निर्गत होगी।

किराये की बात करें तो टिकट का किराया मात्र 10 रूपए होगा, यानि की अब लोग सहरसा से सुपौल या फिर सुपौल से सहरसा के बिच आवागमन केवल 10 रूपए में कर पाएंगे।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *