मुजफ्फरपुर में लहसुन व लाल मिर्च की कीमतों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। पिछले 2 हफ़्तों में लाल मिर्च की कीमत अब 200 रूपए किलो तक पहुँच चुकी है वहीँ लहसुन भी 160 रूपए किलो पे बिक रही है। यह हाल हम मुजफ्फरपुर के गोला के मसाला मंडी की बता रहे हैं।
दो हफ्ते पहले लहसुन 80-100 किलो तक बिक रहा था वहीँ लाल मिर्च की कीमत भी 90-100 किलो थी। मगर नया स्टॉक आने एवं स्टॉक में कमी के कारण एका एक रेट बढ़ा दिया गया है।
कीमत में बढ़ोतरी होने का कारण बीते महीनो में अपने राज्य वहीँ अन्य राज्य में बेवक्त बारिश होना बताया जा रहा है। बारिश होने के कारण अपने राज्य में तो फसल की बर्बादी हुई ही वहीँ अन्य राज्यों से भी मसालों का निर्यात नहीं हो पाया।
आपको बता दें की बिहार में मसालों का निर्यात मुख्यतः दक्षिण भारत व राजस्थान से किया जाता है। हालांकि इन राज्यों को भी बेवक़्त बारिश ने इस साल काफी परेशान किया है।
गोला के मसाला कारोबारियों से बात करने पे पता चला की अभी इन दोनों मसालों का रेट दिन व दिन बढ़ता जा रहा है वहीँ सरकार को इसकी निगरानी करने की अब जरूरत है।