साल का आखरी ग्रहण कल सूर्य ग्रहण के रूप में देखने को मिलेगा। यह ग्रहण दुनिया के कई देशों के लोगों को देखने को मिलेगा। आपमें से बहुतों को पता होगा की ग्रहण लगने से 12 घंटे पूर्व ही सूतक लग जाता है। तो चूकिं कल ग्रहण 8:17 बजे से लग जाएगा इसलिए सूतक आज रात 8:17 में ही लग जाएगा। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बतला दें की सूतक लगने के बाद और ग्रहण हटने के बीच कोई भी सुबह कार्य नहीं किया जाता है।
इसलिए सूतक लगने के बाद मंदिर के पटों को भी बंद कर दिया जाएगा। कल का सूर्य ग्रहण 2 घंटे का होगा वहीँ 10:57 को यह समाप्त हो जाएगा।
अलग अलग ज्योतिषों के अनुशार यह ग्रहण सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं सभी दृष्टिकोण से अशुभ संकेत दे रहा है। साथ ही ज्योतिषों का मानना है की इस ग्रहण के लगने के बाद प्राकृतिक आपदा जैसे की भूकंप, अत्यधिक बर्फ़बारी इत्यादि हो सकता है। साथ ही राजनीतिक उथल पुथल के योग भी बन रहे हैं। यह ग्रहण आर्थिक मंडी, सोने व पेट्रोल की कीमतों में उछाल भी लाएगा।
ज्योतिषों के अनुशार यह सूर्यग्रहण कुछ विशेष राशि के जातकों के लिए काफी अशुभकारी रहेगा। इन जातकों के नाम है धनु, कन्या एवं वृष। वहीँ ज्योतिष इन राशि के जातकों को सलाह देते हैं की वे अपने इष्ट की आराधना जरूर करें। इसके अलावा इस ग्रहण का न्यूनतम प्रभाव कर्क, तुला व कुंभ राशि के जातकों पे पड़ेगा। लेकिन इन्हे भी अपने इष्ट देव के आराधना करने की जरूरत है।