जिले में बढ़ते ठंड को देखते हुए मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जिले के सभी स्कूल (सरकारी एवं गैर सरकारी) व कॉलेजों को सोमवार से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही संचालन करने का निर्देश दिया। जिले में मौजूद सभी शिक्षण संस्थानों की यह टाइमिंग 26 दिसंबर तक लागु रहेगी।
मौसम विभाग की माने तो अब शहर में कोहरा लगाना शुरू हो जाएगा व शीतलहर का दौर चालू होगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है की 25 दिसंबर तक जिले में जल्द ही बूंदाबांदी व कहीं कहीं हलकी बारिश होने की भी संभावना है।
पछुवा हवा अब दोबारा से चलेगी वहीँ अबकी बार इसकी रफ़्तार भी पहले के बनिस्पत ज्यादा होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है की आने वाले दिनों में पछुआ हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी।
वैसे तो हम सभी जानते हैं की 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक भीषण ठंड पड़ती है लेकिन इस बार कड़ाके की ठण्ड का आगमन शहर में इस हफ्ते की सोमवार से ही हो गया।
तो तैयार हो जाईये क्यों की कड़ाके की ठंड अब अपना सही रूप दिखलायेगी।