बिहार सरकार ने 1767 अमीन रिक्त पदों की घोषणा की।
बिहार सरकार ने 1767 अमीन रिक्त पदों की घोषणा की।

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आज 1767 अमीन रिक्त पदों की घोसना की। आवेदन प्रक्रिया कल से (यानी की 23 दिसंबर) से शुरू हो जायेगी और इन पदों के इंटर पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन एक कंप्यूटर अधिकृत टेस्ट के जरिये किया जाएगा। इक्छुक उम्मीदवार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की वेबसाइट पर जा कर प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2020 रखी गयी है लेकिन उम्मीदवारों को 20 जनवरी 2020 तक ही आवेदन शुल्क जमा करने का मौका मिलेगा।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और यह सभी वर्गों के लिए सामान है। अब अगर हम अधिकतम आयु की बात करें तो अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 37 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अलावा पिछड़े व एबीसी वर्ग से आने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गयी है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष है।

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर अधिकृत परीक्षा के जरिये होगा जिसका आयोजन 15 और 16 फरवरी को होगा।

परीक्षा दो खंड में होगा जिसमे पहला खंड 50 अंक व दूसरा खंड 25 अंक का होगा। पहले खंड में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, जनरल साइंस व जनरल हिंदी से प्रश्न पूछे जाएंगे वहीँ दूसरे खंड में सामान्य गणित से प्रश्न पूछे जाएगा। दोनों खंडो से कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका मतलब है हर प्रश्न 1 नंबर का होगा। परीक्षा की अवधी 2 घंटे 15 मिनट की होगी।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *