बिहार STET परीक्षा 28 जनवरी को
बिहार STET परीक्षा 28 जनवरी को

बीते गुरूवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने STET परीक्षा की तिथि जारी कर दिया। उन्होंने बतलाया की परीक्षा अगले साल 28 जनवरी को होगी जिसे दो भाग में लिया जाएगा। पहला भाग सुबह 10 से 12:30 बजे तक का होगा वहीँ दूसरा भाग 2 बजे से 4:30 बजे तक का होगा।

परीक्षा के बारे में एक महत्वपूर्ण बात अधिकारियों ने बतलायी की इस परीक्षा में परीक्षार्थियों का अटेंडेंस बायोमेट्रिक डिवाइस से लिया जायेगा।

इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षार्थियों की उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दी है वहीँ कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों की उम्र सीमा में 8 वर्षों की छूट दी है। वहीँ बोर्ड ने कहा है की इक्छुक विद्यार्थी STET परीक्षा के लिए 20 से 24 दिसंबर के बीच भी अप्लाई कर सकते है।

बोर्ड ने ये भी बतलाया की परिस्क्षा राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जायेगी वहीँ सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगा होगा ताकि मोबाइल, ब्लूटूथ व किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट द्वारा चीटिंग न की जा सके।

20 से 24 दिसंबर के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद अगर कोई त्रुटि हो जाती है तो परीक्षार्थी उन त्रुटियों को 25 से 26 दिसंबर के बीच सुधार पाएंगे।

राज्य में फिलहाल पौने चार लाख शिक्षक कार्यरत हैं फिर भी हाई स्कूल व प्लस टू में शिक्षकों की भारी कमी है जिस वजह से राज्य में TET व STET परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। हालाँकि TET परीक्षा पहले ही चूका है और परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की बहाली अंतिम चरण में है। वहीँ अब 28 जनवरी को STET परीक्षा भी संपन्न कर लिया जाएगा।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *