पटना में लगाए गए सीएम नीतीश कुमार के लापता होने के पोस्टर्स।
पटना में लगाए गए सीएम नीतीश कुमार के लापता होने के पोस्टर्स।

पूरे देश में नागरिकता संसोधन बिल को लेकर लोगों की अपनी अलग अलग राय है। इस बीच पटना में नागरिकता संसोधन बिल व एनआरसी को लेकर एक अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली। पटना के विभिन्न जगहों पर जैसे की वीरचन्द्र पथ पर स्थित आरजेडी कार्यालय के बहार, एयरपोर्ट रोड इत्यादि जैसे कई अन्य जगहों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लापता होने की पोस्टर लगाई गयी।

इन पोस्टर्स में बिहार के मुख्यमंत्री को गूंगा, बहरा, अँधा व अदृश्य बताया गया है। पोस्टर के जरिये ये तंज कसा गया है की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नागरिकता संसोधन बिल व एनआरसी जैसे मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं कर रहे।

फिलहाल यह निर्गत नहीं हो पाया की इन पोस्टर्स को किसने लगाया है। वहीँ आरजेडी के विधायक एज्या यादव ने अपना बयान देते हुए कहा की असामाजिक तत्वों ने मिलकल आरजेडी कार्यालय के बहार इन पोस्टर्स को लगवाया है। वहीँ आरजेडी पार्टी ऐसी ओछी हरकतें नहीं करती।

आज सुबह उठने के बाढ़ जब जनता और प्रसाशन ने इन पोस्टर्स को देखा तो भौंचके रह गए। वहीँ ऐसे पोस्टर्स का पब्लिक प्लेस पर आसानी से लगाए जाना पुलिस प्रसाशन की लापरवाही को भी दर्शाता है। फ़िलहाल पुलिस प्रसाशन इस जाँच में जुटी है की पोस्टर्स आखिर लगाया किसने।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *