गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जिनकी मृत्यु इसी वर्ष बाल दिवस के दिन हो गयी थी अब उनपे फिल्म बनने जा रही है। जीते जी तो सरकार और समाज ने इनके प्रतिभा का कद्र नहीं किया अब मरणोपरांत बॉलीवुड इनकी प्रतिभा को लोगों के बीच पहुँचाना चाहता है।
इसका बेरा उठाया है बॉलीवुड के मशहूर निर्देश फरहान अख्तर एवं रितेश सिद्धवानी ने। फिल्म निर्देशक नीरज पाठक ने आज होटल मौर्या, पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। इस मौके पे वशिष्ठ नारायण सिंह के छोटे भाई हरिश्चंद्र, मिथिलेश, मुकेश एवं अन्य परिवारजन मौजूद थे।
बताया गया की फिल्म को प्रोडूस फरहान और रितेश करेंगे वहीँ नीरज पाठक इसे निर्देशित करेंगे। फिल्म फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस टेल बनेगी जिसका नाम है एक्सेल एंटरटेनमेंट।
फिलहाल वशिष्ठ जी एवं अन्य किरदार की भूमिका कौन निभाएंगे इसका पता नहीं चला है। नीरज पाठक ने बतलाया की वो इस फिल्म के ऊपर पिछले २ साल से काम कर रहे हैं वहीँ कई बात वशिष्ठ जी से मुलाक़ात भी कर चुके हैं।
फिल्म की सूटिंग बिहार के वसंतपुर गांव एवं कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी में होगी। इसके बावजूद नासा से फिर परमिशन की बात हो रही है अगर परमिशन मिल जाता है तो नासा में भी फिल्म की सूटिंग होगी। अन्यथा सेट तैयार कर लिया जाएगा।
सूटिंग इस साल शुरू हो जाएगा और अनुमान लगाया गया है की इसे ६ महीने में कम्पलीट कर लेना है।