मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन व यात्रियों की सुरक्षा को और भी पुख्ता करने के लिए रेलवे प्रसाशन द्वारा स्टेशन परिषर में एक नयी मशीन लगाई गयी। इस मशीन का नाम है लगेज स्कैनर। लगेज स्कैनर यात्रियों द्वारा लाये गए सामान को स्कैन करेगा वहीँ सामान के अंदर अगर कोई मादक वस्तु या अन्य आपत्तिजनक चीज़ पायी गयी तो उसकी सुचना अधिकारियों को मुहैया करवाएगा।
लगेज स्कैनर को स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास लगाया गया है ताकि जैसे ही यात्री सामान लेकर स्टेशन परिषर में घुसे रेलवे अधिकारी उनका सामान स्कैन कर सकें।
बीते गुरुवार को स्टेशन परिषर में पहली बार इस मशीन का यात्रियों का सामान स्कैन करके ट्रायल लिया गया। रेलवे पदाधिकारियों द्वारा बतलाया गया की अब इस मशीन को स्टेशन के गेट नंबर 1 पर स्थापित कर दिया गया है वहीँ बाहरी गेट पर भी एक ऐसी ही मशीन लगाई जा रही है।
इसके अलावा रेलवे पदाधिकारियों ने बतलाया की स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 व 6 का विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में इन प्लेटफार्म पे अधिकतम 16 बोगियों की ही गाड़ी लग सकती है जिसे अब विस्तार करके 24 बोगियों की गाड़ी लगने लायक बनाया जा रहा है।