बिहार बंद के कारण मुजफ्फरपुर में डेढ़ से दो अरब का कारोबार प्रभावित हुआ
बिहार बंद के कारण मुजफ्फरपुर में डेढ़ से दो अरब का कारोबार प्रभावित हुआ

पूरे राज्य में नागरिकता संसोधन एक्ट व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए 19 दिसंबर से ही अलग अलग राजनीतिक पार्टियों ने राज्य में बंदी का एलान कर दिया था। 19 को वामपंथी दाल तो 20 को पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने बिहार बंद का एलान किया था। कल बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी आरजेडी ने बिहार बंद का एलान किया था।

बिहार बंद होने के कारण, मुजफ्फरपुर में व्यापार व कारोबार काफी प्रभावित हुआ। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुशार इन तीन दिनों में शहर में तकरीबन डेढ़ से दो अरब का कारोबार प्रभावित हुआ। शहर में मौजूद थोक कपड़ा बाजार सूतापट्टी, सराफा मंडी, सरैया गंज, मोतीझील इत्यादि के ज्यादातर दुकान बंद रहे।

बंद का असर शहर में मौजूद सरकारी अस्पताल एसकेएमसीएच में भी देखने को मिला। शनिवार को एसकेएमसीएच में पहुँचने वाले मरीज़ों में कमी दर्ज़ की गयी। ओपीडी में महज 368 नए मरीज़ ही पहुंचे जिसमे 218 मरीज़ मौसमी बीमारी से पीड़ित थे तो 150 मरीज़ इमरजेंसी इलाज के लिए पहुंचे थे। शनिवार को एसकेएमसीएच के ज्यादातर विभागों में ओपीडी खाली पाए गए।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *