ठंड को देखते हुए मुजफ्फरपुर के सभी स्कूलों को 9:00 बजे के बाद खोलने का दिया गया आदेश।
प्रदर्शित चित्र

मुजफ्फरपुर के डीएम आलोक रंजन घोष ने जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को 18 से 21 दिसंबर तक सुबह 9:00 बजे के बाद संचालन करने का आदेश दिया है। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों को सूचित कर दिया है।

विगत हो की मुजफ्फरपुर में बीते मंगलवार को इस साल का अभी तक का सबसे ठंडा दिन घोषित किया गया। कल 25 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से चलने वाला पछुआ हवा ने जिले को लोगों को झगझोर कर रख दिया। वहीँ सूर्य का दर्शन न होने के कारण ज्यादातर लोग अपने घर में ही दुबके रहे।

इन सबको देखते हुए जिले के डीएम आलोक रंजन घोष ने जिले के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों को 18 से 21 दिसंबर तक सुबह 9:00 बजे के बाद खोलने का निर्देश दिया है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *