मुजफ्फरपुर के डीएम आलोक रंजन घोष ने जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को 18 से 21 दिसंबर तक सुबह 9:00 बजे के बाद संचालन करने का आदेश दिया है। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों को सूचित कर दिया है।
विगत हो की मुजफ्फरपुर में बीते मंगलवार को इस साल का अभी तक का सबसे ठंडा दिन घोषित किया गया। कल 25 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से चलने वाला पछुआ हवा ने जिले को लोगों को झगझोर कर रख दिया। वहीँ सूर्य का दर्शन न होने के कारण ज्यादातर लोग अपने घर में ही दुबके रहे।
इन सबको देखते हुए जिले के डीएम आलोक रंजन घोष ने जिले के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों को 18 से 21 दिसंबर तक सुबह 9:00 बजे के बाद खोलने का निर्देश दिया है।