मुजफ्फरपुर में ठंड का कहर: जानें कैसा रहेगा अगला चार दिन

हिमालय से आ रही पछुआ हवा शहर में ठंड बढ़ा रही है जिससे शहर वासियों को गलन का एहसास हो रहा है। आज और बीते मंगलवार को साल का सबसे सर्वाधिक ठंडा दिन घोषित किया गया। वहीँ मौसम विभाग के पूर्वानुमान द्वारा बतलाया जा रहा है की 23 दिसंबर तक ऐसी ही करके थी ठण्ड रहेगी।

एक तो दिन में धुप का न निकलना ऊपर से 7 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली पछिया हवा ने लोगो को ठिठुर कर रख दिया है। सभी अपने घरों में दुबके हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो गुरूवार को लोगों को इस साल का पहला कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीँ तापमान आज जितना ही होगा। 21 दिसंबर से मौसम में सुधार आना शुरू हो जाएगा वहीँ कोहरा बरक़रार रहेगा।

तो चलिए आपको बतलाते हैं मुजफ्फरपुर के अगले चार दिन के मौसम के पूर्वानुमान के बारे में।

तारीखअधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)न्यूनतम तापमान
20 दिसंबर19.98.6
21 दिसंबर20.19.9
22 दिसंबर20.410.4
23 दिसंबर22.011.5

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *