बीते मंगलवार व बुधवार को ठंड ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आपको बता दें की पिछले 40 साल में यह पहली बार हुआ है जब दिन का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेलसीअस व अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेलसीअस मापा गया।
इस बीच आठ से दस घंटे की रफ़्तार से पछिआ हवा चलने व सूर्य नहीं निकले की वजह से लोगों को कराके की ठंड झेलनी पड़ी। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से बाद करने पर पता चला की ऐसी ही ठंड अगले दो से तीन दिनों तक लगातार जारी रहेगी।
लोगों का कहना है की गर्म कपड़े पहनने के बाद भी उन्हें ठंड लग रही है। इस कराके की ठंड को देखते हुए मुजफ्फरपुर के डीएम अलोक रंजन घोष ने जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों की टाइमिंग 9:00 बजे के बाद रखने का आदेश दिया है।
Muzaffarpur declared as smart City, but suffering with problems of systemic Road, Drainage & Electric pole. Presently MLA of city is the minister of Town Development. Is this unfortunate.
जी आपने बिलकुल सही कहा संजय कुमार श्रीवास्तव जी। हम समय दर समय मुजफ्फरपुर में आम लोगों के लिए उत्पन्न होती समस्यायों के बारे में लिखते रहते हैं। हालांकि चुकी अभी हमारी टीम उतनी बड़ी नहीं इसलिए बहुत कुछ लिखना हमसे छूट भी जाता। इसलिए आप लोगों की सुझाव की भी हमें सख्त जरूरत है। तो अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बतलायें।
धन्यवाद,
संजय कुमार मोनू (एडिटर, मुजफ्फरपुर कार्नर)